Header Ads

test

स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया

पीलीबंगा | गांव थिराजवाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध करते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर कामरेड मनीराम मेघवाल के नेतृत्व में एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक इस स्कूल में आसपास के 5 गांवों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके अलावा इस विद्यालय में 700 प्रतिशत छात्राएं अध्ययनरत हैं, जो बीपीएल परिवारों से संबंधित हैं। यह पीपीपी मोड पर दे दिया जाता है तो इन छात्राओं के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे अपनी बच्चियों को निजी संस्थाओं में अध्यापन करवा सकें। ज्ञापन में ग्रामीणों ने इस विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत करने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बिश्नोई, उपाध्यक्ष मेवाराम कालवा, सचिव श्योपतराम बिश्नोई, पूर्व पंच प्यारा सिंह, बालू राम, दिनेश सींवर, जैला सिंह, जगदीश बावरी, उपसरपंच राम स्नेही, गोमती बिश्नोई, शीला लूणा अमनदीप सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे। 

No comments