Header Ads

test

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया

पीलीबंगा : ताल्लुकाविधिक सेवा समिति, पीलीबंगा के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार ढालिया ने मंगलवार शाम को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार नए बस स्टैंड पर स्थित रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रैन बसेरे में कार्यरत पालिका कर्मचारी से पूछताछ कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए रैन बसेरे के शौचालय स्नान घर की दयनीय हालत पर चिंता व्य1त की। उन्होंने इस संबंध में नगरपालिका को आवश्यक निर्देश देने की बात कही। गौरतलब है कि बीते सोमवार को ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा भेजे गए प्रारूप के आधार पर रेैन बसेरे में व्याप्त सुविधाओं को लेकर नगरपालिका ईओ से लिखित सूचना भी मांगी गई थी। समिति अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार ढालिया ने बताया कि इस संबंध में पालिका द्वारा भेजी गई सूचना को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,ख्जयपुर को प्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर विधिक लिपिक विकास मीणा, शकील अहमद, पीएलवी सिकंदर खान भी उपस्थित रहे। 

No comments