Header Ads

test

दंपती ने मरणोपरांत अंगदान का लिया निर्णय

पीलीबंगा | कस्बेके एक निजी दंत चिकित्सक उसकी पत्नी ने युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हुए मरणोपंरात अपने अंग दान करने का निर्णय लेते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आग्रेनाइजेशन(नोटो) को शपथ पत्र भेजा है। कस्बे के दंत चिकित्सक डॉ. संजीव चाहर ने बताया कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के दौरान शवों का डायसेक्शन करते वक्त ही मरणोपंरात अंगदान करने का मानस बना लिया था। इस संबंध में जब उन्होंने अपनी पत्नी बिंदू से विचार विमर्श किया तो उसने भी उनके इस निर्णय पर सहमति जताते हुए स्वयं भी मरणोपंरात अंगदान करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद दोनों ने भारत सरकार की उक्त संस्था को अपने शपथ पत्र भिजवाए।

No comments