Header Ads

test

अपने ही विभाग से बनवाए कॉजवे में आई दरारें देख उखड़े सिंचाई मंत्री, लोकार्पण किए बिना ही लौटे, अधिकारियों को फटकारा

पीलीबंगा  : जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने सोमवार को बहलोलनगर से चक जहाना के बीच बने कॉजवे की गुणवत्ता में कमी बताते हुए लोकार्पण करने से मना कर दिया। वे वहां से लोकार्पण किए बिना ही लौट गए। करीब एक करोड़ चार लाख की लागत से बने कॉजवे की प्रोटेक्शन दीवारों पर दरारें और कॉजवे पर बनी सीसी रोड में ग्रिट उखड़ी नजर आने पर जलसंसाधन मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभागाधिकारियों को जमकर झाड़ पिलाते हुए सड़क को गुणवत्ता पूर्वक बनाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण सही मापदंडों से नहीं किया जाता तब तक वे लोकार्पण नहीं करेंगे। गौरतलब है कि कॉजवे का निर्माण सिंचाई विभाग की ओर से ही ठेकेदार के माध्यम से करवाया गया था। इसके बाद डॉ. रामप्रताप ने चक जहाना से बहलोलनगर तक की सड़क कुछ जगह पर साइड से दब जाने पर उसका लोकार्पण करने से भी इनकार कर दिया। इस मौके पर जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन अरुण खिलेरी, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, सरपंच रीटा मूंड, सिंचाई विभाग के एक्सईएन सहीराम यादव आदि मौजूद थे। 
कई जगह किए स्कूलों में कमरों, गोदाम और गौरव पथ के लोकार्पण और शिलान्यास 
इसके बाद जलसंसाधन मंत्री ने राआदर्श उमा स्कूल बहलोलनगर में एमएसडीपी योजना के अंतर्गत रमसा द्वारा 30 लाख से निर्मित 3 कमरों का लोकार्पण, मनरेगा और एसएफसी योजना के अंतर्गत ९.३६ लाख की लागत से सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण स्कूल से लेकर भादर नैण के घर की ओर का शिलान्यास, एसएफसी योजना और मनरेगा से 14.30 लाख की लागत से बने अनाज भंडारण के लिए गोदाम निर्माण का लोकार्पण किया। चक 42 एसएसडब्ल्यू में विधायक मद से ९.७८ लाख की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो कक्षा कक्षों का मय बरामदा निर्माण का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा सोमवार को ही हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत ३१ एसएसडब्ल्यू श्यामसिंह वाला में ग्रामीण गौरव पथ का शिलान्यास किया। रामा विद्यालय में सांसद कोष से चार लाख से बनाई स्कूल की चारदीवारी, विधायक कोष से बनाए दो कक्षा कक्षों मय बरामदा, अल्पसंख्यक विभाग की एमएसडीपी योजना के तहत बनाए गए चार कक्षा कक्षों और एमएसडीपी योजना के तहत ही बनने वाले पांच कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। सरपंच इंद्रा देवी, डायरेक्टर मदनलाल कड़वा मौजूद थे। इससे पहले मक्कासर के चक केएनजे (आईटीआई बस्ती) में सीसी ब्लॉक रोड का शिलान्यास किया। सड़क की लागत १७३ लाख आएगी। आईटीआई बस्ती में धर्मशाला के लिए १० लाख रुपए देने, पेयजल की पाइप लाइन डालने की भी बात कही। 

No comments