क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू ऑल स्टार क्लब हनुमानगढ़ ने जीता मैच
पीलीबंगा : बहलोलनगरकिक्रेट एसोसिएशन द्वारा 14वीं लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रवक्ता पवन मूंढ के अनुसार हनुमानगढ़ पंचायत समिति उपप्रधान अमर सिंह, सरपंच रीटा मूंढ, उपसरपंच रघुवीर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य विद्या देवी वर्मा पूर्व उपसरपंच गुरलाल सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सरपंच रीटा मूंढ ने खिलाडिय़ों को खेलों का महत्व बताते हुए युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया। अतिथियों ने उपस्थितजनों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई। इसके अलावा डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक मैच का बॉल टू बॉल स्कोर इंटरनेट पर अपडेट किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राज वॉरियर्स क्लब भादरा और ऑल स्टार क्लब हनुमानगढ़ के मध्य खेला गया। ऑल स्टार क्रिकेट क्लब हनुमानगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भादरा टीम 82 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज नवीन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। भादरा की तरफ से हनुमान सिंह ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके। गिरदावर योगेश स्वामी ने हनुमानगढ़ के खिलाड़ी अमित को मैन ऑफद मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Post a Comment