हड्डारोड़ी से अतिक्रमण नहीं हटाने पर धरना शुरू
लिखमीसर| जिलेकी पीलीबंगा तहसील की पंचायत खरलियां के चक 5 एसजीआर में हड्डारोड़ी की जगह से प्रशासन के अतिक्रमण नहीं हटाने के विरोध को लेकर ग्रामीणों ने रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। ग्रामीण मेवाराम कालवा गुलाब सिंह ने बताया कि चक में लंबे समय से हड्डारोड़ी की आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण कर लेने से ग्रामीणों को मृत पशुओं को डालने में काफी परेशानी हो रही है। समस्या के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है इसके बावजूद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज तक नहीं की गई है। रविवार को सतपाल सूडा, पतराम परिहार, सतपाल लूणा, बृजलाल धानका लीलूराम पटीर बैठे।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रशासन भी इस मामले में लापरवाही बरत रहा है। इस संबंध में ग्रामीण शुक्रवार को कार्यवाहक बीडीओ श्रवण कुमार से भी मिले तथा उनको ज्ञापन सौंपकर पूर्व में संचालित हड्डारोड़ी की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की।
Post a Comment