Header Ads

test

प्रेम अंहिसा से जीता जा सकता है किसी का भी मन: आहूजा

पीलीबंगा: प्रेम,विनम्रता अहिंसा से किसी का भी मन जीता जा सकता है। उक्त विचार निरंकारी मिशन के पीलीबंगा मंडल प्रमुख डॉ. इंद्रजीत आहूजा ने रविवार को निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित क्षमायाचना दिवस पर उपस्थित साधसंगत को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि संत सभी को एक दृष्टि से देखते हैं। महापुरुष वही है जो हर परिस्थिति में भी किसी से कोई शिकायत नहीं करता और बुरे इंसान को भी क्षमा कर देता है। इस अवसर पर सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन बच्चों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। सेवादल के कार्यकर्ताओं ने गीतों के माध्यम से सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पीलीबंगा सहित गोलूवाला, डबली, अराईयांवाली खोथांवाली की संगत ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में सेवादल संचालक जगदीश गिरधर, शिक्षक केवलकृष्ण सक्सेना सेवादल की महिला प्रभारी राजरानी सलूजा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात् साधसंगत में लंगर भी बरताया 

No comments