1 comment
-
Anonymous said...
-
गोरक्षा सेवा दल बहुत ही सराहनीय काम कर रहा है | एक अपील है दल से भी ओर गाँव वालो से भी प्रशासन की तरफ मुंह ताकने से अच्छा है की एक बार आपस में चंदा करके इस डिग्गी के चारो तरफ चारदिवारी करवा दे या बाड़बंदी करके गोरक्षा करे एवं अपना समय बचाए | जितनी भी cost आये उसका एक विवरण प्रशासन को तथा दूसरा सरपंच को दे देवे | आपका पैसा आ जाये तो अच्छा ओर अगर नहीं आये तब चुनाव के समय प्रत्याशीयों द्वारा अनेतिक तरीके से पैसे देकर वोट लेने वाले प्रत्याशीयों से गाँव में किये गए खर्चों का विवरण उन्हें सोंपकर अपने कोष में वापस राशी ले लेनी चाहिए |
ये एक सुझाव है - आपकी मर्जी है कि आप इसे अमल में लाये या ना लाये |
- जय हिन्द -
December 18, 2017 at 10:31 AM
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment