Header Ads

test

120 जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म वस्त्र


पीलीबंगा. एकतामंच द्वारा रविवार को नए बस स्टैंड पर स्थित एकता वाचनालय पर जरूरतमंद लोगों को जनसहयोग से एकत्रित किए गए गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम प्रमुख महेश गुप्ता के अनुसार रविवार को 120 जरूरतमंद लोगों में कंबल, शॉल, जर्सियां, रजाइयां चद्दरें बांटी गई। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवशंकर बंसल, रवि बंसल, रतनपाल बंसल ज्ञान सिंगला आदि उपस्थित रहे। महेश गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा यह तय किया गया कि जिस परिवार में 15 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक का कोई भी युवक है, तो उसे इस योजना से लाभान्वित नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्ण भार्गव, गोविंद बिश्नोई, गौरव धानक रमन अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा। 

No comments