लोदी पीसीसी आईटी सैल के सदस्य
पीलीबंगा | प्रदेशकांग्रेस कमेटी की आईटी सैल के कॉर्डिनेटर दनीश अबरार ने प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रफीक मोहम्मद लोदी को आईटी सैल की प्रदेश कमेटी में सदस्य पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र का संयोजक नियुक्त किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता पवन थापन, सुखराम मेहरड़ा, मोहन, आजम खान, पंकज गोदारा, ललिता आसेरी लखन सिंह मान को पीलीबंगा ब्लॉक का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
Post a Comment