Header Ads

test

पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर राष्ट्र ध्वज के साथ निकाला जुलूस,अमन की दुआ मांगी

पीलीबंगा.पैगंबर इस्लाममोहम्मद साहब के आमद दिवस के अवसर पर शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कस्बे आसपास के ग्रामीण इलाकों में जुलूस मोहम्मदी का आयोजन किया गया। यह जुलूस गांव ठाकरूवाला से प्रारंभ होकर पीलीबंगा कस्बे से होता हुआ डींगवाला गांव पहुंचा। डींगवाला में तिरंगा झंडा फहराकर मुस्लिम समाज के युवकों ने जलूस का स्वागत करते हुए सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश दिया। पीलीबंगा में मुस्लिम समुदाय के फजरुद्दीन नागरा, अनवर अली, युनुस नागरा, हसन अली, अग्रवाल सभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगला, पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी, डॉ.एफ एम पंवार, पूर्व पार्षद चांद मोहम्मद सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने लग्न पैलेस में जलूस में शामिल लोगों का अभिनंदन किया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कस्बे में जगह जगह तोरण द्वार बनाकर जुलूस का स्वागत किया गया। डींगवाला में मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने जलूस में शामिल लोगों को गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। सरपंच इकबाल शाह बोदला, गणेश शीला, विनोद गौतम, मंसूफ शाह, राज मोहम्मद, जिया उल हक, चिमनलाल, भगवानाराम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। 

No comments