गीता जयंती महोत्सव: गीताजी की शोभा यात्रा निकाली, जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
पीलीबंगा | गीताभवन ट्रस्ट की ओर से गीता भवन प्रांगण में स्वामी परमात्मदेव जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित किए जा रहे गीता जयंती महोत्सव के तहत शुक्रवार को गीता भवन कमेटी द्वारा कस्बे में गीता जी की शोभा यात्रा निकाली गई। कमेटी सचिव श्यामसुंदर शर्मा के अनुसार शोभा यात्रा गीता भवन प्रांगण से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई शाम को वापस गीता भवन प्रांगण पहुंची। शोभा यात्रा का कस्बे के श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में शामिल चेतनलाल लखोटिया, श्यामसुंदर रोहतकिया, जगजीत सिंह सिद्धू, अमरनाथ गोयल, मोहनलाल गर्ग, हरिप्रसाद खदरिया पंडित नरसीराम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गीता भवन प्रांगण में हुई प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में बबीता प्रथम, खुशबू द्वितीय श्रवण तृतीय रहे जबकि वरिष्ठ वर्ग में रीटा शर्मा प्रथम, गरिमा जोशी द्वितीय वनीता तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को स्वामी जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Post a Comment