बस की छत पर चढ़ते समय नीचे गिरने से छात्र घायल, चालक पर केस दर्ज
पीलीबंगा : बसपर चढ़ते समय एक छात्र के चोटिल हो जाने पर छात्र के बयानों पर पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अरविंद कुमार उर्फ बिटू पुत्र अमरचंद जाति मेघवाल निवासी 18 एसपीडी ने रिपोर्ट दी कि वह 11वीं कक्षा का छात्र है और प्रतिदिन अपने गांव से पीलीबंगा के एक स्कूल में पढ़ने के लिए आता है। रोजमर्रा की भांति विगत 18 नवंबर को वह स्कूल से अपने घर जाने के लिए पीलीबंगा से बड़ोपल तक एक प्राइवेट बस में गया। बड़ोपल में गुरुद्वारे के पास बने बस स्टॉप पर वह चक 18 एसपीडी जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था तभी वहां एक प्राइवेट बस आकर रुकी। वह उसमें चढ़ने लगा तो परिचालक ने बस में भीड़ होने के कारण उसे बस की छत पर चढ़ जाने को कहा। वह बस की छत पर अच्छे से चढ़ ही नहीं पाया था कि बस के चालक ने अचानक बस चला दी। जिससे बिजली की तारों में अटकने से वह बस से नीचे सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उसके परिजनों ने उसे पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया।
Post a Comment