Header Ads

test

पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल पर निकला नरपतसिंह, अब तक 700किमी यात्रा की, 80 हजार पौधे लगाए


पीलीबंगा  : बाड़मेर निवासी पर्यावरण प्रेमी नरपतसिंह राजपुरोहित। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ जम्मू से पर्यावरण संरक्षण चेतना यात्रा शुरू कर बुधवार को हनुमानगढ़ और फिर यहां से पीलीबंगा पहुंचे। नरपत सिंह ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी में आए बारातियों मेहमानों को भी पौधे भेंट कर उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया था। नरपतसिंह का कहना है कि छह राज्यों में निकाली जा रही इस यात्रा में करीब सात सौ किलोमीटर की यात्रा तय कर ली है और यह यात्रा गुजरात तक जाएगी। 
यात्रा के दौरान 6 साल में 80 हजार पौधे मूक पक्षियों के लिये 1800 परिंडे लगाए जा चुके हैं। 
वहीं अभियान के माध्यम से 114 राज्य पशु चिंकारा, 3 मोर सहित कई वन्य जीवों को बचाकर शिकारियों को पकड़वाया गया। वह गाड़ी में पौधे हर समय साथ रखता है और यात्रा ठहराव के दौरान जहां मौका मिलता है वहां पौधरोपण करता है। 
नरपत सिंह अपनी इस यात्रा में अपने साथ गाड़ी रखते हंै जिसमें कई प्रजातियों के पौधे हैं, जहां भी रुकते हैं वहां पौधरोपण करते हंै। 

No comments