गोसेवा के लिए दिए 11 हजार रुपए
पीलीबंगा| कस्बेके वार्ड 22 में स्थित श्रीकेशर देव पीरखाना के संचालक बाबा चेतराम ने गुरुवार को कस्बे के वार्ड 11 की श्री कृष्णा गोसेवा समिति को गऊओं की सेवा के लिए 11 हजार रुपए नकद 11 बोरी खल की समिति अध्यक्ष सुरेश जिदल को सौंपी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित साधसंगत को गौ सेवा का महत्व बताते हुए बाबा चेतराम ने सभी को गौ सेवा करने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर सतपाल धारणियां, मनोहरलाल बिश्नोई, संगरिया के पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल, सुभाष मांझू कुलविन्द्र सिंह सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
Post a Comment