Header Ads

test

शीतकाल अवकाश में प्रशिक्षक कार्यक्रम निरस्त करने की मांग

पीलीबंगा | राजस्थानशिक्षक संघ (शेखावत) ने शीतकाल अवकाश में प्रस्तावित सभी प्रकार के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निरस्त करने की मांग सरकार से की है। संघ के जिला मंत्री मनोहरलाल बंसल ने बताया कि सरकार ने शीतकालीन अवकाश में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान के अध्यापकों के प्रशिक्षणों का कार्यक्रम घोषित किए जाने से अध्यापकों में भारी रोष है। बंसल के अनुसार भंयकर सर्दी के दिनों में आवासीय शिविरों में अपेक्षित जरूरी व्यवस्थाएं नहीं हो पाने के कारण शिविर संभागियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। संघ ने अतिआवश्यक होने पर केवल 4लॉक स्तरीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और प्रत्येक अध्यापक को अपने इच्छित 4लॉक में प्रशिक्षण प्राप्त करने की छूट देने की मांग सरकार से की है और मांग को नजरअंदाज करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

No comments