रास्ता रोक लूटपाट का प्रयास करने के आरोप में 4 जनों के विरुद्ध मामला दर्ज
पीलीबंगा : रास्ता रोककर लूटपाट करने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने 4 अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बलराम पुत्र भानीराम जाति जाट निवासी दौलतांवाली ने रिपोर्ट दी कि बीते शनिवार की देर शाम को वह पीलीबंगा मंडी में अपना नरमा बेचकर 1 लाख रुपए लेकर ट्रैक्टर ट्राली पर गांव के विनोद भाट संदीप जाट के साथ घर जा रहा था। चक 26 एसटीजी के पास पहुंचा तो एक बाइक पर सवार 4 युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया। जब वह नहीं रुका तो वे उस पर ईंट भाटे फेंककर आगे निकल गए। इसी दौरान उसने फोन से अपने परिजनों पीलीबंगा थाने में सूचना दे दी। थोड़ी दूर चलने पर कालीबंगा कैंची के पास उक्त चारों युवक उसे फिर मिल गए, जिनमें 3 जने बाइक से उतरकर उसके चलते ट्रैक्टर की ट्राली पर चढ़ गए और उसे चाकू कापा दिखाकर ट्रैक्टर रुकवा लिया। इसी दौरान उसके चाचा साहबराम, बड़ा भाई विनोद सुरजाराम भी बाइक पर सवार होकर मौके पर गए। उनको आता देख चारों युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर खेतों में भाग गए।
Post a Comment