जनता ट्रक यूनियन कार्यालय में लोक अदालत जागरुकता शिविर लगाया
पीलीबंगा | ताल्लुकाविधिक सेवा समिति द्वारा रविवार को जनता ट्रक यूनियन कार्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत जागरुकता शिविर लगाया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगला की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता कैलाश सिंह राठौड़ पीएलवी सदस्य हरबंसलाल ने 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के बारे में चर्चा की। शिविर में एएसआई हंसराज, जनता ट्रक यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप शेखावत, भाजयुमो नेता अंकुश मरेजा, लक्ष्मण गोयल, रवींद्र जिंदल, यूनियन सचिव मोहन सिंह, पृथ्वीराज सहित ट्रकचालक सिंदूरा सिंह, विजय कुमार, दरबारा सिंह, बलराम, गुलाब सिंह, मुकद्दर सिंह, दयालचंद राजकुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Post a Comment