"स्वच्छता अभियान" के दूसरे चरण की कार्यशाला आयोजित की
पीलीबंगा :अभातेममं के निर्देशन मे तेरापंथ महिला मण्डल पीलीबंगा ने आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में "निर्माण" एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यशाला का दूसरा चरण आयोजित किया।मण्डल कि बहनो द्वारा स्वच्छ भारत गीत का संगान किया गया। स्कूल के प्राचार्य ने बहनो का स्वागत व आभार ज्ञापन किया।श्रीमती मंजु नोलखा ने सभी को स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाई। जैन विघा आंचलिक प्रभारी सुशीला नाहटा ने बच्चों को पुस्तकों की रख रखाव की जानकारी दी। सहमंत्री नीना जैन ने मन की स्वच्छता के लिये महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया व मीनाक्षी नोलखा ने बच्चों को पुस्तकों पे कवर चढाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। कोषाध्यक्ष राजबाला जैन द्वारा सभी बच्चों व अध्यापको मे मिठाई बांटी गई।
Post a Comment