सरकारी डॉक्टर्स भूमिगत -मरीज हुए परेशान
पीलीबंगा. सरकारी डॉक्टर्स द्वारा की जा रही हड़ताल के तहत डॉक्टर्स के भूमिगत हो जाने पर जहां रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके निवास स्थानों पर दबिश देकर उन्हें ढूंढने का प्रयास किया वहीं इस हड़ताल के चलते सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों उनके परिजनों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति वहां कार्यरत नर्सिंग स्टाफ पर ही निर्भर रही।
इन हालातों से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे के निजी चिकित्सकों के अस्पतालों में जाकर उन्हें सहयोग करने के लिए पाबंद किया।
Post a Comment