Header Ads

test

रीको में गोदाम से 110 थैले ग्वार चोरी करने का आरोप, केस दर्ज

पीलीबंगा| औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम से ग्वार के थैले चोरी कर ले जाने के आरोप में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मदनलाल पुत्र बीरबलराम जाति सोनी निवासी वार्ड 9 पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि उसकी कस्बे के वार्ड 16 के रीको एरिया में शिवशक्ति इंडस्ट्रीज के नाम से फैक्ट्री है। फैक्ट्री के पास ही 42 नंबर प्लॉट, जो कि उसके भतीजे राजीव से उसने किराए पर लिया हुआ है, के गोदाम में उसने 4800 ग्वार के थैले रुई की गांठें रखी हुई हैं। इन थैलों गांठों को किसी निजी कंपनी के मार्फत बैंक में रहन किया हुआ है। बीती 13 दिसंबर को कंपनी द्वारा की गई ऑडिट में थैले गांठें पूरी थीं परंतु विगत 20 दिसंबर की रात्रि को करीब 3.30 बजे उसके पड़ोस में स्थित सिंगला एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज के मालिक दौलतराम सिंगला का फोन आया कि उनके गोदाम के आगे पिकअप गाड़ी लगाकर अज्ञात व्यक्ति ग्वार के थैले चुरा कर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वे लोग गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि गोदाम के शटर का ताला थैलों पर लगी सील टूटी पड़ी थी और वहां से 50 किलो भर्ती के 50 थैले 60 किलो भर्ती के 148 थैले गायब थे। 

No comments