Header Ads

test

दहेज के लिए महिला से मारपीट कर घर से निकाला

पीलीबंगा|दहेज कीमांग करते हुए मारपीट कर घर से निकाल देने स्त्री धन हड़प लेने के आरोप में शुक्रवार को थाने में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले का आरोपी व्यक्ति पीलीबंगा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किरणजीत कौर पुत्री मंगा सिंह निवासी चक 33 एसटीजी ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 27 दिसंबर 2010 को सरामसर निवासी जगरूप सिंह पुत्र हरबंस सिंह के साथ हुई थी। जिससे उसके दो पुत्र भी हैं। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति जगरूप सिंह उससे दहेज की मांग करते हुए मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर उसके सास ससुर ने उन्हें घर से अलग कर दिया। इसके बाद उसका पति उससे और अधिक मारपीट करने लगा। मिली जानकारी के अनुसार किरणजीत कौर ने रिपोर्ट दी कि उसके माता पिता द्वारा कई बार समझाइश के बाद भी जगरूप सिंह अपनी आदतों से बाज नहीं आया और बीते गुरुवार की रात्रि को शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया और उससे 50 हजार रुपए नकदी एक बाइक अपने माता-पिता से लाने को कहने लगा। उसके इंकार करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे दोनों बच्चों सहित घर से निकाल दिया और उसका सामान भी देने से इंकार कर दिया।

No comments