Header Ads

test

कुलदीप सिंह जनता ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बने, रैली निकाली

पीलीबंगा. कस्बेके कुलदीप सिंह शेखावत 'दीपू' को गुरुवार को ट्रक यूनियन कार्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से जनता ट्रक एसोसिएशन पीलीबंगा का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने के बाद कुलदीप सिंह शेखावत समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके उपरांत विधायक द्रोपती मेघवाल ने कुलदीप सिंह शेखावत के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए यूनियन सदस्यों को अपनी तरफ से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि युवा कुलदीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में एसोसिएशन प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगी। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी, प्रभु बेनीवाल, पार्षद गुलाब बंसल, युवा भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज गोदारा, गुरप्रीत गिल, वासुदेव, लोकेन्द्र सिंह शेखावत, संदीप गोदारा, रवि शेखावत, संजय, भरत सिंह, इन्द्राज महिया सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। इसके उपरांत कुलदीप सिंह शेखावत समर्थकों द्वारा शहर में एक विजयी जलूस निकाला गया। यह जुलूस ट्रक यूनियन से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ व्यापार मंडल कार्यालय पहुंचा। यहां पर कुलदीप सिंह शेखावत ने व्यापार मंडल अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपते हुए यूनियन का सहयोग करने का आग्रह किया। 
www.pilibanga.com

No comments