छात्राें को 2 किमी पैदल चलकर आना पड़ता है कॉलेज, बस स्टॉप की लगाई गुहार
पीलीबंगा| इंदिरागांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज के सामने हाइवे पर प्रार्थना बस स्टॉप स्वीकृत करवाने उसका निर्माण करवाने की मांग करते हुए छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविंद पूनियां के नेतृत्व में छात्रों ने पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूनियां ने बताया कि कॉलेज के सामने बस स्टॉप नहीं होने के कारण दूरदराज के गावों से आने वाले विद्यार्थियों को करीब 2 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर कॉलेज में आना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी बीएड कॉलेज में आने वाली छात्राओं को उठानी पड़ती है। इससे समय धन दोनों की बर्बादी होती है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष पूनियां ने पालिकाध्यक्ष से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की मांग की। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने इस समस्या का समाधान शीघ्र ही करवाने का आश्वासन छात्रों को दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष बिश्नोई पार्षद देवीलाल सीगड़ सहित छात्रनेता गिरधारीलाल सहारण, बंशीलाल, अजय सुथार, रजत यादव, विजयपाल, सूरज डाबला, सोनू चौहान, राधेश्याम खिलेरी, निशांत, समीर, धीरज टिंकू छाबड़ा आदि छात्र मौजूद थे
Post a Comment