Header Ads

test

खो-खो गर्ल्स के फाइनल में टैगोर सदन ने नेहरू सदन को हराया

पीलीबंगा| कस्बेके जीनियस लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में चल रहे खेल महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल के छात्र वर्ग में गांधी सदन ने नेहरु सदन को 21-19 के अंतराल से पराजित किया। डॉजबाल जूनियर के छात्र वर्ग में टैगोर सदन ने नेहरू सदन को हराया। बैडमिंटन सीनियर के छात्र वर्ग में गौतम डागा ने सौरभ सिंगला को, सीनियर गर्ल्स में नैना ने खुशबू को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो गर्ल्स के फाइनल मुकाबले में टैगोर सदन ने नेहरू सदन को 10-6 के अंतराल से हराया। सीनियर बॉयज की 100 मीटर दौड़ में मयंक, पूनम डारा और सौरभ ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल महोत्सव के दूसरे दिन चमकौर सिंह, गुरजीत सिंह, प्रकाश सिंह, संदीप जोशी, सुरेश गोयल ने रेफरी और मनप्रीत सिंह, हेमंत कुमार, गजल जोशी और कमलजीत कौर ने स्कोरर की भूमिका निभाई। 

No comments