छात्रसंघ पदाधिकारियों ने थाना परिसर में किया पौधरोपण
पीलीबंगा | इंदिरागांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज के छात्रसंघ के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष थाना प्रभारी विष्णु खत्री एवं मुख्यातिथि पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने छात्रों से पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की अपील करते हुए उन्हें अधिकाधिक पौधारोपण करने की शपथ ग्रहण करवाई। अतिथियों ने छात्र संघ उपाध्यक्ष अरविंद पूनियां के नेतृत्व में छात्रों द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में एएसआई मुंशे खां, भाजयुमो कार्यकर्ता अंकुश मरेजा, धीरज राजोरिया, राजपाल गोदारा, अस्प खां, अमित, उमेश गोदारा, कुलदीप गोदारा, सोनू खटीक, सुरेश डाबला, शिवम भांभू, बंशीलाल, संदीप कुदावला गोविंद बिश्नोई आदि छात्र उपस्थित रहे।
Post a Comment