कौन बनेगा करोड़पति में पूजा पारीक ने जीती कार
पीलीबंगा| फिल्मअभिनेता अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की घर बैठे जीतो जैकपॉट प्रतियोगिता में कस्बे की गृहिणी पूजा पारीक ने कार जीतने का गौरव हासिल किया है। गौरतलब है कि पूजा पारीक पत्नी अनिल पारीक निवासी वार्ड 23 पीलीबंगा हाल निवासी बीकानेर द्वारा घर बैठे जीतो जैकपॉट प्रतियोगिता में अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल का सही जबाव देने पर विगत 25 सितंबर के एपिसोड में उनका नाम विजेता के रूप में घोषित किया गया था। जिसके बाद बीते मंगलवार को कंपनी के सीकर स्थित आउटलेट पर आउटलेट संचालक द्वारा पूजा अनिल को कार की चाबी सौंपी गईं। इस दौरान आउटलेट स्टाफ द्वारा पूजा का भव्य स्वागत भी किया गया। गौरतलब है कि पूजा के पति अनिल पारीक दी राजस्थान स्टेट कॉओपरेटिव बैंक की बीकानेर शाखा में कार्यरत हैं।
Post a Comment