वार्डों में फोगिंग के लिये विशेष टीम बनाई।
पीलीबंगा| कस्बे के बढ़ते डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को भी कस्बेके विभिन्न वार्डों में फोगिंग व एमएलओ का छिड़काव करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला महामारी नियंत्रक डॉ. सुरेश चौधरी के नेतृत्व में विभागकी टीम द्वारा वार्ड 4, 5, 6 व 20 में फोगिंग, पायरेथ्रियम दवा का घरों में छिड़काव करवाया गया। इस दौरान टीम द्वारा इन वार्डों में घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों के ब्लड सैंपल भी लिए गए। डॉ.चौधरी ने बताया कि कस्बे में डेंगू से फैल रही महामारी के मद्देनजर पीलीबंगा में एक विशेष टीम का गठन किया है। प्रभारी एएनएम निशा शर्मा को बनाया गया है। टीम में 9 एएनएम व 20 आशा सहयोगिनों को शामिल किया गया है।
Post a Comment