Header Ads

test

वार्ड 16 के डिपो होल्डर को बदलने की मांग, पार्षद ने एसडीएम को ज्ञापन दिया

पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 16 के डिपो होल्डर को बदलने की मांग करते हुए वार्ड पार्षद ललिता आसेरी ने बुधवार को एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार वार्ड 16 में उचित मूल्य की दुकान का संचालन विगत 4-5 वर्षों से एक ही व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में यह दुकान बिश्नोई मंदिर के पास स्थित है, जो कि करीब 2 माह से बंद पड़ी है और डिपो होल्डर द्वारा विगत 3-4 माह से बीपीएल परिवारों को राशन व केरोसीन का वितरण ही नहीं किया गया व कई बीपीएल राशन कार्डों के नाम भी काट दिए। पार्षद ने बताया कि समस्या को लेकर जब संबंधित डिपो होल्डर से बात की जाती है तो वह अभद्रता से बात करता है ।

No comments