Header Ads

test

फाइनेंसर को राउंडअप किया

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले के आरोपी कस्बे के प्राइवेट फाइनेंसर को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि आरोपी भोला सिंह निवासी पीलीबंगा को मृतक जस्सा सिंह बराड़ निवासी वार्ड 19 की जेब से निकले सुसाइड नोट के आधार पर राउंडअप कर उससे पूछताछ की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोप तय होने पर भोला सिंह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वार्ड 19 के निवासी जस्सा सिंह (26) पुत्र गुरमीत सिंह जाति जट सिख, जोकि अपने नाना हरमेल सिंह की गोद आया हुआ था, ने बीते सोमवार की सुबह थाने के सामने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी थी। मरने से पूर्व जस्सा सिंह ने अपने बाएं हाथ की हथेली पर नगरपालिका रोड पर ऑफिस बनाकर प्राइवेट फाइनेंस का काम करने वाले भोला सिंह को अपनी मौत का जिम्मेवार ठहराते हुए उसके विरुद्ध सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस ने मामले में मृतक जस्सा सिंह की पत्नी सुखविंद्र कौर
की रिपोर्ट पर भोला सिंह के विरुद्ध जस्सा सिंह को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

No comments