Header Ads

test

ट्यूबवैलों पर लगी बिजली तारों को चोरी करने के आरोप में केस दर्ज

पीलीबंगा : रात्रि के अंधेरे में खेतों में घुसकर ट्यूबवैलों पर लगी बिजली की तारों को चोरी कर ले जाने के आरोप में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार अनिल पुत्र आदराम जाति जाट निवासी पीलीबंगा गांव ने रिपोर्ट दी कि उसने बंता सिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाति जटसिख निवासी चक 29 एसटीजी की चक 28 एसटीजी (ए) में स्थित कृषि भूमि काश्त के लिए ठेके पर ली हुई है। जिसमें लगे ट्यूबवैल से बीते बुधवार की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति 100 फीट लंबी बिजली की तार चोरी कर ले गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा उसके पड़ोसी धनराज पुत्र लेखगिरि जाति गोस्वामी निवासी पीलीबंगा गांव ने भी चक 27 एसटीजी (ए) में स्थित डूंगरमल पुत्र नेमीचंद निवासी पीलीबंगा की कृषि भूमि काश्त के लिए ठेके पर ली हुई है। उसमें से भी बीते बुधवार की रात्रि को ही कोई अज्ञात चोर ट्यूबवैल से 150 फीट लंबी बिजली की तार चुरा ले गया। 

No comments