माता-पिता की मौत बर्दाश्त नहीं कर सकता' सुसाइड नोट लिख रिटायर्ड सचिव ने ट्रेन के आगे कूद दी जान
हनुमानगढ़/पीलीबंगा : पीलीबंगाथाना के गांव दुलमाना रोही में बुधवार दोपहर को कृषि उपज मंडी समिति के सेवानिवृत सचिव ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज की है। पीलीबंगा सीएचसी में डॉक्टर नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज की है। जांच अधिकारी एएसआई विजय सोनी के अनुसार बुधवार दोपहर को करीब 1.30 बजे फोन पर सूचना मिली कि हनुमानगढ़ रोड पर राधा स्वामी सत्संग घर के पास दुलमाना रोही में रेल के नीचे आकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से मिली आईडी से उसकी पहचान नरेंद्रपाल (63) पुत्र बख्तावर सिंह सिद्धू जटसिख निवासी सिविल लाइंस हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। एएसआई विजय सोनी ने बताया कि मृतक नरेंद्रपाल आत्महत्या करने से पूर्व अपनी कार से पीलीबंगा आया और घटनास्थल पर अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ा कर पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही हैं। गौरतलब है कि मृतक नरेंद्रपाल सिंह सिद्धू पीलीबंगा हनुमानगढ़ सहित अन्य जगहों पर कृषि उपज मंडी समिति में सचिव के पद पर कार्य करने के बाद सेवानिवृत हो गए थे। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक नरेंद्रपालसिंह का एक ही बेटा है जोकि पूना में रहता है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इसमें परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Post a Comment