Header Ads

test

विधिक जागरुकता शिविर में दी विभिन्न जानकारियां


पीलीबंगा| गांवपंडितांवाली में विधिक सेवा सप्ताह दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पंचायत प्रसार अधिकारी हुकम सिंह राठौड़ अध्यापक हंसराज भादू ने शुरुआत की। पैनल अधिवक्ता कैलाश सिंह राठौड़ पीएलवी हरबंसलाल ने उपस्थित जनों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली पीड़ित प्रतिकर स्कीमों, नाल्सा योजनाओं, गरीबी उन्मूलन योजनाओं, श्रमिकों के लिए श्रम विभाग की योजनाओं, की जानकारी दी। पंस प्रभारी वीरेंद्र, सचिव राजेंद्रप्रसाद वर्मा, ऑपरेटर हंसराज, ग्राम पंचायत सहायक रोशनी देवी शकुंतला, सुरक्षाकर्मी अनिल कुमार, राजेंद्र जलंधर आदि मौजूद थे। 

No comments