आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
पीलीबंगा| पंचायतसमिति कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्रधान प्रेमराज जाखड़ की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में उपस्थित क्षेत्र के समस्त सरपंचों, ग्राम सचिवों तकनीकी सहायकों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्रवण कुमार ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से अपनी पंचायतों गांवों को साफ सुथरा बनाने तथा ठोस कचरे का उचित प्रबंधन करने का आह्वान किया। कार्यशाला में बीडीओ ने ओडीएफ ग्राम पंचायतों के ग्रामसेवकों एवं पदेन सचिवों को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए।
Post a Comment