Header Ads

test

विभिन्न संगठनों के लोग बोले- सड़क हादसे के जिम्मेवार ठेकेदार पर हो कार्रवाई, ज्ञापन सौंपा

पीलीबंगा | हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन पर आए दिन हो रहे हादसों से आक्रोशित नगर के राजनैतिक, व्यापारिक, धार्मिक सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में हुई। बैठक में बीते रविवार को सूरतगढ़ रोड पर हुए स्कूल बस हादसे पर दुख चिंता व्यक्त करते हुए सभी सभासदों ने एकजुट होकर इस संबंध में आवाज उठाने का निर्णय लेते हुए पीलीबंगा विकास समिति का सर्वसम्मति से गठन किया। जिसमें कुलदीप सिंह शेखावत को अध्यक्ष, शंकर तेजरा को उपाध्यक्ष, एडवोकेट रघुनाथ सिंह राठौड़ को सचिव, पवन मित्तल को सहसचिव पुरूषोत्तम सिंगला को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा हनुमानप्रसाद जैन, अनिल सोनी, देवेंद्र मित्तल, राजेश गोयल, सुशील गुप्ता, विजय सहगल, सतपाल गर्ग, सुरेंद्र सिंगला, सुखदेव सिंह संघा को समिति में कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी के गठन के पश्चात् समिति द्वारा कस्बे में दिनो दिन बढ़ रहे सड़क हादसों की रोकथाम की मांग करते हुए एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में समिति द्वारा हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग का निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुसार करवाने, निर्माण पूरा होने तक अवैध रूप से वसूले जा रहे टोल टैक्स को बंद करने सहित कई मांगों को शामिल किया गया है। ज्ञापन में शीघ्र गौर नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। 

No comments