Header Ads

test

जैन भवन में अभिनव सामायिक का कार्यक्रम रखा गया

पीलीबंगा | अभातेयुप द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अभिनव सामायिक का कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से जैन भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका परिमल प्रज्ञाजी, समणी गौतम प्रज्ञाजी, समणी मर्यादा प्रज्ञाजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला मंडल की सदस्यों द्वारा सामायिक गीत गाया गया |  समणी गौतम प्रज्ञाजी ने सामयिक का महत्व समझाया। इसके बाद समणी मर्यादा प्रज्ञाजी ने अभिनव सामयिक में त्रिपदि वंदना , समाहित जप, ध्यान एवं स्वाध्याय के प्रयोग करवाए। कुल अभिनव सामायिक 151 + हुई ।

 

No comments