सवा करोड़ नवकार महामंत्र जप अनुष्ठान का लक्ष्य
पीलीबंगा : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा पर्युषण पर्व के अंतर्गत जप दिवस 24 अगस्त को देशभर में एक साथ श्रावक-श्राविकाओं द्वारा प्रातः 9 से 10 बजे के बीच नमस्कार महामंत्र का स्थानीय जैन भवन में जप किया जाएगा। इस 1 घंटे की समयावधि में देशभर में कुल सवा करोड़ नवकार महामंत्र जप अनुष्ठान का लक्ष्य रखा गया है। इसके बैनर का अनावरण तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आचार्यश्री महाश्रमणजी की सुशिष्या समणी निर्देशिका परिमल प्रज्ञाजी, समणी गौतमप्रज्ञाजी, समणी मर्यादा प्रज्ञाजी के सान्निाध्य में किया।
Post a Comment