Header Ads

test

पकड़े गए नकली घी की जांच रिपोर्ट, जमे हुए तेल में एसेंस मिलाकर बनाया गया था घी


मार्चमाह में तीन जगहों से पकड़े गए सरस ब्रांड का घी पूरी तरह से नकली पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की पैकिंग में तेल को जमाकर देसी घी के नाम पर बेचा जा रहा था। विभाग की ओर से एडीएम के सामने मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने का मामला प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें जुर्माने और सजा का भी प्रावधान है। गौरतलब है कि मार्च माह में संगरिया कस्बे में सरस के वितरक जाखोदिया ब्रदर्स के पास 246 लीटर घी बरामद हुआ था। इसके अलावा गोलूवाला में किरयाना की दुकान से 40 लीटर सरस ब्रांड का घी पकड़ा गया था। भादरा में भी कुछ मात्रा में घी की बरामदगी हुई थी। इन तीनों जगहों के सैंपल में जमे हुए तेल में एसेंस डालकर बेचना पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस तरह का नकली घी स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग एडीएम के पास मामला प्रस्तुत करने की तैयारी में है वहीं पुलिस अभी एफएसएल रिपोर्ट तक नहीं जुटा पाई है। यही वजह है कि पुलिस की जांच शुरुआती स्तर से आगे नहीं बढ़ पाई है। 
नकली घी के मामले में संगरिया में दर्ज हुए मामले में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। जांच अधिकारी के मुताबिक एसएफएल रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ पाएगी। यहां सरस के अधिकृत वितरक के पास 246 लीटर नकली घी पकड़े जाने पर बड़े रैकेट के खुलासे की उम्मीद बंधी थी। डीलर ने लीलांवाली के किसी व्यापारी से घी खरीदने की बात भी कही थी लेकिन पुलिस अभी सप्लायर्स तक नहीं पहुंच पाई है। गंगमूल डेयरी के अधिकारी भी मानते हैं पुलिस मामले की तह तक जाने में सहयोग नहीं कर रही है। 

No comments