माहेश्वरी इलैक्ट्रोनिक्स से चोरी का प्रयास कर रही दो महिलाएं एक बच्ची को दुकानदारों ने पकड़ा
पीलीबंगा| सीडीकैसेट्स खरीदने के बहाने इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान से चोरी का प्रयास कर रही दो महिलाओं एक बच्ची को दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला कस्बे की खरलिया रोड स्थित एक दुकान में गुरुवार का है। हालांकि एक 11 वर्षीय बच्ची भागने में कामयाब हो गई। जानकारी के अनुसार माहेश्वरी इलैक्ट्रोनिक्स के संचालक नरेश माहेश्वरी उनका बेटा नितिन अपनी दुकान पर थे तभी चक 34 एसटीजी की 2 औरतें 2 बच्चियां उसकी दुकान पर आए सीडी कैसेट्स मांगने लगे। नरेश कुमार ने उन्हें सीडी कैसेट्स दुकान में नहीं होने की बात कही। इसी दौरान मौका देखकर एक महिला एक बच्ची ने दुकान से डिश रिसीवर, टीवी किट तीन रिमोट चोरी कर थैले में डाल लिए। इसी दौरान नितिन की निगाह उन पर पड़ गई। जिस पर नरेश नितिन में आस-पास के दुकानदारों के सहयोग से उन्हें पकड़कर उनका थैला खुलवाकर उनसे सामान बरामद कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि इनमें से एक बच्ची मौके से भागने में कामयाब हो गई।
Post a Comment