Header Ads

test

गहने चुराने के आरोपी को दो दिन रिमांड पर लिया

पीलीबंगा| बीतेशनिवार को बस स्टैंड से गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। राकेश निवासी किराड़ा (भादरा) ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन, जोकि ठकराना में रहती है, शनिवार को बस से सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुई थी। पीलीबंगा बस स्टैंड पर बस में उसके बैग से लेडीज पर्स चुराते हुए कुछ व्यक्तियों को अन्य सवारियों ने देख लिया और उनमें से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसने अपना नाम राजू पुत्र चंद्र जाति सांसी निवासी औरंगानगर(हरियाणा) बताया। पुलिस ने पर्स से 2500 रुपए नकदी, दो सोने की अंगूठियां एक जोड़ी पैरों के बिछुए भी बरामद कर लिए। आरोपी के साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए।

No comments