ट्रैक्टर ट्राॅली यूनियन का धरना समाप्त
पीलीबंगा| ट्रैक्टरट्राली यूनियन को एफसीआई की गेहूं के उठाव का कार्य नहीं दिए जाने के विरोध में सीटू से संबद्ध जनता ट्रैक्टर ट्राली यूनियन द्वारा बुधवार को नवीन मंडीयार्ड के गेट एक के आगे दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना देर शाम को प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली वालों को काम शुरू होने पर समाप्त हो गया। यूनियन के प्रधान हरमेल सिंह ने बताया कि एसडीएम डॉ. अवि गर्ग की मध्यस्थता में हुई दूसरे दौर की वार्ता में यूनियन की मांगें मान लिए जाने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
Post a Comment