Header Ads

test

शराब का ठेका खुलने के मामले में विरोधस्वरूप मंदिर में लगाया भंडारा

पीलीबंगा| कस्बेके वार्ड 23 में आबादी क्षेत्र के बीच शराब का ठेका खुलने के मामले में विरोधस्वरूप वार्डवासियों द्वारा ठेके के सामने बने मां श्रीयादे प्रजापति मंदिर में अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है। वार्डवासी विगत 5 अप्रैल से ठेके के सामने बने मंदिर में धरने पर बैठे है। वहीं गुरुवार को वार्डवासियों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए मंदिर में माता का अटूट भंडारा भी लगाया। इसमें सैकंडों लोगों ने भोजन ग्रहण कर वार्डवासियों ने उनका समर्थन करने की घोषणा की। आक्रोशित वार्डवासी गुरुवार को एसपी भवन भूषण यादव से भी मिले और उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाते हुए सहयोग करने की अपील की। एसपी ने थाना प्रभारी विजयसिंह मीणा को इस जगह पर ठेका नहीं खुलने देने के निर्देश दिए। वार्डवासियों का कहना है कि जब तक आबकारी विभाग द्वारा वार्ड के आबादी क्षेत्र तथा मंदिर स्कूल के पास खुले इस ठेके को स्थानांतरित नहीं किया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। 

No comments