लोन दिलवाने के नाम पर वसूल रहे थे पैसे, तीन युवकों सहित युवती को पुलिस के हवाले किया, नोएडा की फर्म से संबंधित होना बताया
लिखमीसर| सरकारीआयुर्वेदिक औषधालय में गुरुवार दोपहर को तीन युवकों तथा एक युवती को लोन दिलवाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया। श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर तहसील क्षेत्र के गांवों के रहने वाले इन लोगों ने बुधवार को गांव में धार्मिक स्थलों से एनाउंसमेंट करवाया कि गुरुवार को ग्रामीणों को लोन देने के लिए आवेदन-पत्र भरवाए जाएंगे। इस पर ग्रामीण सुबह से पंचायत घर के नजदीक एकत्रित होने लगे। ऐसे में इन लोगों ने सरकारी आयुर्वेदिक औषधालय में ग्रामीणों से आवेदन-पत्र भरवाएं तथा बदले में पांच सौ रुपए की राशि वसूलनी शुरू कर दी। गांव के युवाओं ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी तो एएसआई विजयकुमार ने मौके पर पहुंचकर चारों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए तथा पूछताछ कर आगे की कार्रवाई के लिए पीलीबंगा पुलिस थाना ले जाया गया। नोएडा की एसएस फर्म से संबंधित किसी कंपनी के लिए इन लोगों ने काम करना स्वीकार किया है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था।
Post a Comment