Header Ads

test

सड़को की मरम्मत करवाने हेतु ज्ञापन सौंपे

पीलीबंगा| पीलीबंगासे वाया लिखमीसर, खरलियां थिराजवाला को जाने वाली लिंक रोड की कस्बे के सरकारी अस्पताल से लेकर पीबीएन नहर की पुलिया तक की सड़क की मरम्मत करवाने की मांग करते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने सोमवार को पर्यावरण मंडल, पीलीबंगा के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंवर के नेतृत्व में कलेक्टर ईओ को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन के मुताबिक आगामी थोड़े दिनों में ही रबी की फसल की सीजन चालू होने वाला है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से होकर इस सड़क से धानमंडी को जाने वाले इस रास्ते की मरम्म्त करवाना बेहद आवश्यक है। 
पीलीबंगा कस्बे की भी मुख्य सड़के - नगरपालिका रोड , खरलिया रोड , हॉस्पिटल रोड  और न्यू धान मंडी से आनंद विहार  तरफ की तरफ जाने वाली तो सड़क नहीं के बराबर रह गयी है | कुछ चोरहों पर स्पीड ब्रेकर की भी जरूरत  है , कोई न कोई अनहोनी की संभावना बनी रहती है |
चुस्त प्रशासन बिना ज्ञापन के भी काम कर सकता है | जमीनी स्तर पर किया गया काम ही कुशल प्रशासन की पहचान होती है |

No comments