मोबाइल पर एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछ ठगी का प्रयास, सूझबूझ से युवक शिकार होने से बचा
कस्बेका युवक दो दिन पूर्व अपनी सूझबूझ की वजह से मोबाइल पर फोन करके एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर ठगी करने वाले गिरोह का शिकार होने से बच गया। जानकारी के अनुसार विगत 18 मार्च को वार्ड 17 के निवासी विजय बवेजा के मोबाइल नंबर कॉल आया इसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को एटीएम कॉल सर्विस सेंटर का मैनेजर होना बताते हुए बवेजा से उसका एटीएम कार्ड बंद होने का कहकर उसे दोबारा चालू करने के लिए एटीएम कार्ड नंबर पासवर्ड बताने को कहा विजय ने जब उस व्यक्ति को ये सब बताने से इंकार किया तो विजय से गाली गलौच करने लगा। इस घटना के बाद पीड़ित विजय ने इस गिरोह पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए सोमवार को एसपी सीआई को ज्ञापन सौंपे हैं। विजय ने बताया कि उसने पुलिस को पूरी वार्ता की रिकॉर्डिंग फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी दे दिया है। गौरतलब है कि विगत कुछ समय में ही कस्बे में कई लोग इस प्रकार की ठगी की घटनाओं का शिकार होकर अपनी मेहनत की कमाई के हजारों रुपए गंवा चुके हैं।
Post a Comment