पीलीबंगा और हनुमानगढ़ के कई दुकानदारों को फर्जी चेक देकर लाखों की ठगी करना कबूला
पीलीबंगा | हनुमानगढ़ में दुकानदारों को फर्जी चेक देकर सामान ले जाकर उनके साथ ठगी करने वाले हाई प्रोफाइल गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस हनुमानगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पीलीबंगा थाने लाकर पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई माला सिंह ने बताया कि आरोपी केशु उर्फ केशव उर्फ केशुराम पुत्र मनफूलराम जाति नायक निवासी वार्ड 18, नई मंडी घड़साना चंद्रशेखर पुत्र धनराज जाति नायक निवासी नंदराम की ढ़ाणी पुलिस थाना टाउन ने पीलीबंगा सहित हनुमानगढ़ जंक्शन टाउन में दुकानदारों को अपनी मोटर्स ऑप्रेंडी के जरिए उनके साथ लाखों रुपयों की ठगी करने का गुनाह कबूल किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि इनके साथी अरविंद शर्मा पुत्र सागर शर्मा निवासी हनुमानगढ़ टाउन मक्खन उर्फ सुलखन सिंह पुत्र सेवा सिंह जाति बावरी निवासी बरकत कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। जांच अधिकारी के अनुसार इस गिरोह में शामिल अरविंद शर्मा हनुमानगढ़ नगर परिषद् का पूर्व कर्मचारी है जिसे सेवा से निकाला जा चुका है। जांच अधिकारी के अनुसार इस गिरोह द्वारा अब तक हनुमानगढ़ जंक्शन सहित टाउन में भी कई दुकानदारों के साथ ठगी किया जाना कबूल किया है। आरोपियों को गुरुवार को पुन: कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Post a Comment