चोरी की गई तूड़ी की मशीन बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
पीलीबंगा| विगत23 मार्च की रात्रि को कस्बे के वार्ड 3 में स्थित एक दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा चुराई गई तूड़ी की मशीन को पुलिस ने बरामद कर घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरतेज सिंह रामदासिया निवासी मानसा को मानकसर चौराहे से एक जीप के साथ मशीन बांधे हुए पकड़ा। जबकि उसके साथ इस चोरी की वारदात में शामिल गुरतेज सिंह का भांजा तारी सिंह बिंद्र सिंह जटसिख (मानसा) पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।
Post a Comment