Header Ads

test

रसोई में प्रेशर कुकर फटा, बड़ा हादसा बचा

कस्बेकेवार्ड 20 के एक घर में रविवार दोपहर को गैस चूल्हे पर रखा प्रेशर कुकर फट जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार वार्ड 20 स्थित ईश्वर सिंह वर्मा के घर दोपहर को उनकी पत्नी संतोष देवी ने गैस चूल्हे पर प्रैशर कुकर में दाल चढ़ाई हुई थी तभी अचानक कुकर की सीटी ऊपर नहीं होने से कुकर फट गया। इससे कुकर के पार्ट उछल कर रसोई से बाहर गिरे। रसोई में काम कर रही गृहिणी संतोष देवी इस हादसे में बाल बाल बच गई। हालांकि कुकर में चढ़ाई दाल उछलकर संतोष के ऊपर गिरने से उसके चेहरे गर्दन पर छाले पड़ गए। शोर शराबा सुनते ही आस पड़ोस के लोग वहां इकट्ठे हो गए। आनन फानन में गैस को बंद कर फटे कुकर गैस चूल्हे को रसोई से बाहर निकाला। 

No comments