Header Ads

test

ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से गाय की मौत, लोगों ने एईएन को घेरा, प्लेटफार्म बनवाने पर माने

पीलीबंगा| कस्बेके वार्ड 6 में जमीन पर पड़े एक बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से रविवार को एक गाय की मौत हो जाने पर वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद एवं पालिका उपाध्यक्ष जगदीश सोनी के नेतृत्व में जोधपुर डिस्कॉम के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए मौके पर पहुंचे एईएन अमित सिंह का घेराव किया। आक्रोशित वार्डवासियों ने बताया कि वे विगत तीन वर्षों से इस ट्रांसफार्मर को प्लेटफॉर्म बनाकर ऊंचा करने अथवा इसे वार्ड में कहीं अन्यत्र स्थापित करने की मांग कर रहे हैं परंतु विभाग इस समस्या को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है। वार्डवासियों ने बताया कि पूर्व में भी इस ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से कई बार आवारा पशुओं की मौत हो चुकी है। ट्रांसफार्मर के चारों तरफ कोई तारबंदी भी नहीं होने से उन्हें हर वक्त जनहानि होने का भय लगा रहता है। बरसाती दिनों में तो यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। वार्डवासियों के विरोध को देखते हुए एईएन अमित सिंह ने पालिका उपाध्यक्ष से पालिका की तरफ से प्लेटफॉर्म बनवाकर देने की बात कही। जिस पर पालिका उपाध्यक्ष ने सहमति व्यक्त की। एईएन अमित सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म बनने के तुरंत बाद ही ट्रांफार्मर को ऊंचा करवाकर इसकी तारबंदी करवा दी जाएगी। 

No comments