Header Ads

test

ज्वैलर्स पर किया था आयकर सर्वे, 45 लाख रुपए की अघोषित आय उजागर

आयकर विभागकी ओर से शुक्रवार को पीलीबंगा में खरलियां रोड़ पर स्थित ज्वैलरी शोरूम पर किए गए आयकर सर्वे में 45 लाख रुपए की अघोषित आय उजागर हुई है। आयकर अधिकारी हनुमानगढ़ एसएन शर्मा एंव आयकर अधिकारी नोहर अनुपम मल्होत्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी। टीम ने खरलियां रोड़ पर स्थित ज्वैलरी शोरूम के आर ज्वैलर्स पर फर्म के जायदाद संबंधी हिसाब किताब के रिकॉर्ड को खंगाल कर शोरूम मालिक से पूछताछ की। इसके बाद शोरूम मालिक ने 45 लाख रुपए की अघोषित आय सरेंडर की। सर्वे करने वाली टीम में आयक इंस्पेक्टर जीसीडे, मोतीलाल वर्मा, केसर उस्मानी, सहायक धीरज बेनीवाल शामिल थे। 

No comments